देहरादून। कोरोना काल में बेहद सावधानी पूर्वक सरकारी गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस और करोना महामारी का सावधानी पूर्वक ख्याल रखते हुए वासाध्येय एस बी फाउंडेशन की सचिव दीपा बछेती ने अपना जन्मदिन धूलकोट माफी गांव में बच्चों के संग केक काटकर मनाया। इस अवसर पर दीपा बछेती ने बच्चो को जूस,बिस्कुट,मास्क, अंगवस्त्र,सैनेट्री नेपकिंस का वितरण भी किया। इस अवसर पर दीपा ने कहा की इस तरह के सेलिब्रेशन हम अपनो के संग परिवार में मनाते हैं. कभी सार्वजनिक रूप से बाहरी बच्चों के संग भी मानकर उनको खुशियां बांटकर तो देखिए खुद को कितनी खुशी मिलती है।
करोनाकाल में बच्चों का डेढ़ साल घर में ही रहने से सबसे ज्यादा उनके मानसिक विकास में असर पड़ा है।यह देखते हुए आज बच्चो को करोना महामारी के विषय में जानकारी देते हुए इससे बचाव के लिए दीपा बछेती द्वारा जागृत किया गया और इस समय घर रहकर खुद से ही कैसे ऑनलाइन पढ़ाई की जाए इसके महत्व को भी समझाया।
सर्व महिला शक्ति की अध्यक्षा शिवानी कौशिक गुप्ता के सहयोग से बच्चों को मास्क,सेनेटरी नेपकिन व अंगवस्त्र व शारदा क्लिनिक, सेलाकुई में महिला चिकित्सक डाक्टर पूजा नौटियाल को 8 बेड शीट विद पिलो कवर मरीजों के लिए भेंट किए। मिशन न्याय चैनल के स्वामी व ब्लैक बेल्ट इंद्रेश कोहली से बच्चों ने स्वस्थ रहने के टिप्स की जानकारी ली.