देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आज वैश्विक महामारी नवल कोरोनावायरस कोविड-19 के 82 नए मामले आए हैं जबकि आज अल्मोड़ा में 1 , बागेश्वर में 4 , चमोली में 1 , चंपावत में 4 , देहरादून में 38, हरिद्वार में 6, नैनीताल में 4, पौड़ी में 6 , पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 2 , टिहरी में 6, उधम सिंह नगर में 6, एवं उत्तरकाशी में 2 मामले सामने आए हैं. इस तरह राज्य में आज कुल 82 नए मामले आने के साथ यह आंकड़ा बढ़कर के 339619 पहुंच गया है जबकि अभी तक 324249 लोग स्वस्थ होकर अपने परिवारों के साथ आनंद से जीवन यापन कर रहे हैं. आज 122 मरीज ठीक हुए है.
