देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के मण्डल उपाध्यक्ष प्रेम सिंह पंवार एवं तेज खत्री के नेतृत्व में महादेव युवा मोर्चा समिति जैंतनवाला के दो दर्जन से अधिक सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा। कैबिनेट मंत्री ने सभी को भाजपा परिवार में स्वागत किया। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में महादेव युवा मोर्चा समिति जैंतनवाला के अध्यक्ष तेज कुमार खत्री, उपध्यक्ष आशीष पंथी, प्रवक्ता कैलाश सिंह, आशीष शर्मा, उज्जवल थापा, सचिन ठाकुर, प्रेम कुमार राई, विपिन भण्डारी, नवीन कुमार, अरविंद कुमार, विनोद ठाकुर, दीपक शाही, चन्द्र बहादुर, अरूण राई, प्रवीन थापा, लोक बहादुर, विकास कुमार, डम्बर बहादुर थापा, कमल थापा तथा अन्य लोग सम्मिलित रहे।