विश्वसनीय और गंभीर पत्रकारों की अग्रिम पंक्ति में सुमार रजनीश सैनी

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

गोपाल शर्मा/ दून रॉयल न्यूज़
डोइवाला। उत्तराखंड के चुनिंदा विश्वसनीय और गंभीर पत्रकारों की अग्रिम पंक्ति में सुमार भाई रजनीश सैनी पिछले दिनों डोईवाला नगर में गुलदार रेस्क्यू अभियान की कवरेज करते हुए गुलदार के हमले में घायल हो गए थे।
कवरेज के दौरान गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। वह गिर पड़े लेकिन उनके हाथ से कैमरा नहीं छूटा। इसे कहते हैं पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ! इससे पहले भी वह क्षेत्र में रात 1:00 बजे गुलदार की दहशत से खौफजदा ग्रामीणों की बेखौफ कवरेज करने को लेकर चर्चा मे रह चुके हैं। गंगा की पवित्रता और अविरलता को लेकर देश की बड़ी नामचीन हस्तियों के साथ वह काम कर चुके हैं। Aaj Tak जैसे राष्ट्रीय चैनल में काम कर चुकने के बाद उन्हें अपने मिजाज और अंदाज की पत्रकारिता ही पसंद आती है, क्योंकि वह पत्रकारिता को कोई लाला की नौकरी नहीं बल्कि लाइफस्टाइल मानते हैं। वर्तमान मे वह #uk_tez नाम से अपना न्यूज़ पोर्टल चला रहे हैं। आप ऑथेंटिक खबरों के लिए इस चैनल पर निर्भर रह सकते हैं।
रजनीश भाई ने विभिन्न राग और संगीत विधा में भी महारत हासिल की है।
घर का रहन-सहन हो या फिर खानपान, जीवन के सभी पहलुओं पर उनका दृष्टिकोण बड़ा कलात्मक और वैज्ञानिक है। हर चीज में नफासत और सहजता की झलक आपको मिल जाएगी। होली दिवाली हो या कोई अन्य आयोजन अथवा प्रेस मीटिंग कभी कोई उपहार तक स्वीकार नहीं करते। कोई घर आकर उपहार दे भी जाए तो उस उपहार का कम से कम ₹100 के लिफाफे के साथ वापस बैरंग लौटना पक्का होता है।
ऐसे पत्रकार विरले ही होते हैं, इसलिए गुलदार के हमले में घायल होने के कारण हम उनसे मिलने गए और उनका हालचाल जाना तथा पर्वतजन फाउंडेशन की ओर से उनको इस साहसिक पत्रकारिता के लिए बधाई देने के साथ ही माल्यार्पण कर सम्मानित तथा अभिनंदन किया।
इस दौरान हमारे साथ प्रमोद डोभाल, विजेंद्र राणा, सीमा रावत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *