आज आये कोरोना के 177 नए मामले, 3 की मौत

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। कोरोना कर्फ्यू के बाद से ही नए मामलों में कमी आने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है मौत के आंकड़ों में भी पहले से कमी आई है।प्रदेश में आज कोरोना के 177 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 340255 पहुंच गया है। इधर आज 243 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 325009 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 177 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 3756 ,हरिद्वार से 56 , नैनीताल जिले से 25, उधमसिंह नगर से 08 ,पौडी से 04, टिहरी से 11, चंपावत से 05, पिथौरागढ़ से 09 , अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 03, चमोली से 03, रुद्रप्रयाग से 05 ,उत्तरकाशी से 09 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 03 मरीजों की मौत हुई। वहीं 243 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 340255 मरीजों में से 325009 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5829 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7316 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 2101 है। इधर रिकवरी रेट 95.52 प्रतिशत पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *