देहरादून। कैंट बोर्ड के एक अव्यावहारिक निर्णय से लगभग 100 परिवारों के सामने पानी का संकट उत्पन हो गया है। आज दाेपहर 12 बजे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि कैंट विधानसभा के अंतर्गत प्रेम नगर स्थित विंग नंबर 1 में कैंट बोर्ड द्वारा पुरानी पाइप लाइन को हटाकर नई पाइप लाइन डाली गई है और जो पुराने कनेक्शन लोगों के घरों में जा रहे थे उनको कैंट बोर्ड द्वारा ऐसे ही छोड़ दिया गया है। और लोगों से कहा जा रहा है कि वह अपना कनेक्शन स्वयं कराएं व पाइप लेकर आए। आज लोगों की स्थिति कोरोना काल में बहुत ही दयनीय बन गई है, गरीब मध्यम वर्गीय अपना परिवार पालने में असमर्थ हैं और कोरोना महामारी ने कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में पाइप खरीद कर लाना व अन्य खर्चे उनके लिए संभव नहीं है। कैंट बोर्ड अनावश्यक दबाव बना रहा है जो एकदम गलत है। जबकि कनेक्शन करवाने की जिम्मेदारी व पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य कैंटोनमेंट बोर्ड का है। कैंट बोर्ड के इस अव्यावहारिक निर्णय से लगभग 100 परिवारों के सामने पानी का संकट उत्पन हो गया है, व क्षेत्रवसियों में गहरा आक्रोश व्याप्त हाे रहा है। श्री जोशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कैंट बोर्ड द्वारा सभी परिवारों को पानी का कनेक्शन लगाकर नहीं दिए जाते हैं तो वह क्षेत्रवसियों के साथ मिलकर असहयोग आंदोलन शुरू करेंगे। और कोई भी व्यक्ति पानी का बिल जमा नहीं करेगा ज़रूरत पड़ी तो कैंट बोर्ड का घेराव किया जायेगा। 64 लाख की लागत से प्रेम नगर में इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व कैंट बोर्ड की मुख्य कार्यक़ारी अधिकारी ने किया था। हालात यह है कि वहाँ पर आज ताले लटके पड़े है और उसके बाहर कूड़ा दान बन गया है। जिसकी देखभाल भी नहीं की जा रही है और स्थानीय युवाओं को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कैंट विभाग की उदासीनता के कारण यह समस्या खड़ी हुई है। कैंट बोर्ड कहता है कि इसके रख रखाव के लिए उनके पास बजट नहीं है। श्री जोशी ने कहा कि अगर कैंट बोर्ड के पास बजट नही था, तो सरकारी पैसे की बंदरबांट करने की क्या ज़रूरत थी। प्रेम नगर में कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा जो सड़कें बनाई जानी थी वह भी नहीं बनाई गई हैं। जगह-जगह सड़कों में गड्ढे हो गए हैं और आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना घटती रहती है। जिसके कारण कई लोग मरते मरते बचे हैं। बरसात में सड़कों में जगह-जगह पानी भर जा रहा है। जिससे गड्ढों का पता ही नहीं चलता कैंटोनमेंट बोर्ड की उदासीनता का खामियाजा प्रेम नगर क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष कुमार, प्रेम नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित ग्रोवर, महामंत्री अखिल पवार कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता अशोक मल्होत्रा, अमन बतरा आदि उपस्थित थे।