देहरादून। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर भाजपा पार्षद प्रत्याशी रईस अंसारी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर शकील व अंबेडकर नगर मंडल धामावाला वार्ड 26 के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित करके उनका जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर रईस अंसारी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी रईस अंसारी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला। श्री अंसारी ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के अंदर परमिट लगाए जाने का तत्कालीन सरकार से कड़ा विरोध किया। संदिग्ध परिस्थितियों में मुखर्जी का बलिदान हुआ। अंसारी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व मे भारत देश अखंड राष्ट्र बनेगा। इस अवसर पर कोरोना की तीसरी लहर को मद्देनजर कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वेद प्रकाश, दिनेश अरोड़ा, सिमरन, सुमित सहगल, राहुल, जतिन खुराना, राहुल कुमार, अमजद नेगी, विनोद कुमार, रेखा खुराना आदि मौजूद रहे।
