देहरादून 9 जुलाई। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग द्वारा देहरादून महानगर की सोशल मीडिया कमेटी का विस्तार करते हुए नये पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रदान की गइ है। उक्त जानकारी देते हुए महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया कमेटी की चेयरमैन शिल्पी अरोड़ा के निर्देश पर कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के महानगर अध्यक्ष मधुसूदन सुन्द्रियाल विक्की नायक को महानगर सोशल मीडिया विभाग का उपाध्यक्ष, मनीष राणा, अनुराग जगोत्रा एवं दिनेश पंवार को महानगर महासचिव तथा वहदूद हसन को महानगर सचिव मनोनीत किया है। इस अवसर पर प्रदेेश कांग्रेस सोशल मीडिया कमेटी की चेयरमैन शिल्पी अरोड़ा ने पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया विभाग को दिए जा रहे योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्टी की सोशल मीडिया टीम द्वारा को पार्टी संगठन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए प्रचार-प्रसार में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को निश्चिम रूप से मिलेगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे अभियान ज्वाईन काॅंग्रेस सोशल मीडिया के तहत जिन लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया उन्हें भी चयन के आधार पर प्रदेश सोशल मीडिया विभाग की टीम में शामिल किया जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता को पूरा सम्मान देते हुए उन्हें संगठन में समायोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अन्य मेहनती निष्ठावान और समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी जल्द ही अपनी टीम में शामिल करते हुए पुराने और प्रोफेशनल लोगों का समावेश करके उन्हें प्रदेश, जिला, महानगर, ब्लॉक, नगर और न्याय पंचायत इकाइयों में शामिल किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित बैठक में 2022 के विधानसभा चुनावों में सोशल मीडिया विभाग की भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की गई।