देहरादून। उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक पिछले कई दिनों से जबरदस्त गर्मी का सामना कर रहे लोगों के लिए खबर राहत देने वाली है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज से 12 जुलाई तक राजधानी देहरादून के अलावा पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, उत्तरकाशी, चंपावत जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
वहीं, शनिवार से सोमवार तक के लिए देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, उत्तरकाशी, चंपावत जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से सारे एहतियाती कदम उठाए जाने की जरूरत बताई है। साथ ही नदियों, नालों के किनारे बसेे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की भी जरूरत है।
जहां तक राजधानी देहरादून के आसपास के इलाकों का सवाल है तो मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को तेज गर्जना के साथ कई दौर की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहेगा।
राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बृहस्पतिवार को एक बार फिर मौसम का अजीबोगरीब रंग देखने को मिला। मौसम के बदले मिजाज के चलते राजधानी के कुछ इलाकों में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई और चौराहों पर जलभराव होने से जाम लग गया। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम को खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को जद्दोजहद करनी पड़ी। वहीं, कई इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी हुई।
वैसे तो राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बादल सुबह से छाए हुए थे, लेकिन अपराह्न तीन बजे मौसम ने अचानक करवट ले ली। आसमान में काले घने बादल छाए और फिर झमाझम बारिश हो गई। राजधानी के जीएमएस रोड, धर्मपुर, नेहरू कॉलोनी, कारगी चौक, हरिद्वार रोड, ओल्ड नेहरू कॉलोनी, लक्ष्मी रोड, डालनवाला, जीएमएस रोड, बसंत विहार, इंदिरानगर, आईएसबीटी, माजरा, चकराता रोड, घंटाघर, राजपुर समेत ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश हुई।
बारिश होने से तमाम चौराहों पर जलभराव हो गया, जिसके चलते यातायात भी बाधित हुआ। वहीं मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 24 घंटे में देहरादून में आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।