देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा ज्वालापुर हरिद्वार में सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई डकैती के सम्बन्ध में पुलिस टीमों के कार्यों की समीक्षा कर जल्द से जल्द घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया कि घटना के अनावरण के लिए 10 टीमें लगी हुई हैं। किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा और जनता से अपील की गई कि वे भरोसा रखे शीघ्र घटना का खुलासा किया जायेगा।