आप की सरकार बनते ही हर परिवार को दी जाएगी 300 यूनिट फ्री बिजली : अरविंद केजरीवाल

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुख्यमंत्री नहीं है। तभी अब तक तीन मुख्यमंत्री बनाए जा चुके हैं। उन्होंने उत्तराखंड के विद्युत मंत्री की सौ यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को चुनावी जुमला करार दिया। साथ ही कहा कि बिजली को लेकर चार बातों की गारंटी दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर आज देहरादून पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले राजपुर रोड स्थित एक होटल में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कुछ देर बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लिया। इस दौरान उन्होंने बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी भी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद घोषणा को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से 300 यूनिट बिजली फ्री और पुराने बिजली बिल माफ किए जाने संबंधी वादे किए। उन्होंने कह कि उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे। वहीं उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अगली बार आने का वादा भी किया और कहा कि अगली बार वह आम आदमी पार्टी के सीएम फेस की घोषणा करने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आकर अच्छा लग रहा है। भगवान ने इस देवभूमि को सब कुछ दिया। यहां मेहनती, अच्छे और ईमानदार लोग हैं, लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
चार बातों की गारंटी
-जैसे दिल्ली में करके दिखाया, वैसे ही उत्तराखंड में भी करके दिखाया जाएगा। सरकार बनते ही यहां हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।
-पुराने बिल माफ किए जाएंगे, नए सिरे से बिल शुरू किए जाएंगे।
-कोई पावर कट नहीं लगेगा, उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे।
-उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। खेती की बिजली मुफ्त की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *