गोपाल शर्मा/ दून रॉयल न्यूज़
डोईवाला। आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला द्वारा तेलीवाला गाव में निशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया. केम्प का उद्घाटन उत्तराखंड पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने किया। तेलीवाला में आयोजित केम्प में सेकड़ो ग्रामीणों ने भाग लिया व अपना निशुल्क चेकअप कराया। उद्घाटन करते हुवे श्री बिष्ट ने बताया कि आर्यन हॉस्पिटल के द्वारा समय समय पर डोईवाला से सटे गावो में निशुल्क मेडिकल कम्पो का आयोजन किया जाता है जिससे ग्रामीणों को लाभ मिलता है. केम्प उद्घाटन में कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,पूर्व सभासद गोपाल शर्मा,महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी,खेल प्रकोष्ठ जिला महासचिव संगीता तोमर,जिलाध्यक्ष मीतू मनवाल,हाजी मीर हसन,खेल प्रकोष्ठ सचिव मो0 उस्मान,के अलावा हॉस्पिटल के डॉक्टर और ग्रामीण मोजूद थे.