देहरादून। गत दिवस आम आदमी पार्टी द्वारा सीएम आवास कुच के लिए रैली निकाली गई थी, जिसको पुलिस ने हाथीबड़कला बैरियर पर रोक दिया था। उक्त रैली द्वारा कोविड-19 का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके संबंध में पुलिस ने हाथीबड़कला चौकी में मुकदमा अपराध संख्या 155/ 21 अंतर्गत धारा 188/269/270 भा दं वि व धारा 3 महामारी अधिनियम वह धारा 51 (ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम अज्ञात 100-150 आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।
वहीं दूसरी तरफ गत दिवस समय करीब 2 बजे कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम आवास कूच के लिए रैली निकाली गई, जिसको हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया। उक्त रैली द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। जिसके संबंध में चौकी हाथीबड़कला में मुकदमा अपराध संख्या 156/ 21 अंतर्गत धारा 188/269/270 भा दं वि व धारा 3 महामारी अधिनियम वह धारा 51 (ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम बनाम अज्ञात 200-250 कांग्रेसी पार्टी कार्यकर्ता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।