ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का 34वां स्थापना दिवस सादगी के साथ कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश सहित सभी परियोजना व यूनिट कार्यालयों में मनाया गया। विजय गोयल, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ने रसमंजरी हाल के प्रांगण में सुबह 09:00 बजे टीएचडीसीआईएल का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस का शुभारम्भ किया। इसके उपरांत रसमंजरी हाल में श्री गोयल के साथ श्री जे.बेहेरा,निदेशक (वित्त), मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री वीर सिंह, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित टीएचडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री विजय गोयल ने कॉरपोरेशन की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा भावी योजनाओं के बारे में चर्चा की। श्री गोयल ने इस बात पर विशेष बल दिया कि इस समय मानव जीवन की रक्षा ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है, इसी क्रम में अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान 12 टीकाकारण शिविर आयोजित किये गए जिसमे लगभग कारपोरेशन में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साथ संविदा पर कार्यरत मानवशक्ति को टीके लगाये गए । टीकाकारण शिविर में आस-पास रहने वाले लोगों को भी शामिल किया गया ।
इस अवसर पर विजय गोयल, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ने कौशाम्बी कार्यालय द्वारा संकलित पुस्तिकाएं “Wind & Solar Projects – Decisive Steps towards Diversification into Renewable Energy” तथा “2×660 MW Khurja Super Thermal Power Project – A Big Leap” का विमोचन किया गया ।
टीएचडीसी अवार्ड एवं रिवार्ड स्कीम के अंतर्गत विजेता अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट इम्पलाई अवार्ड के लिए में अधिकारी वर्ग की श्रेणी में विजय कुमार, उप महा प्रबंधक, (खुर्जा-परियोजना), अनिल रघुवंशी, प्रबन्धक, प्रशांत चौधरी, वरि. मा. संसा. अधिकारी, ऋषिकेश, पर्यवेक्षक वर्ग में अक्षय कुमार सैनी, कनिष्ठ अभियंता, पीपलकोटी परियोजना व कामगार वर्ग की श्रेणी में अमर सिंह रावत, तकनीशियन, कोटेश्वर, बच्चनलाल, सहायक, टिहरी परियोजना अवार्ड से पुरस्कृत किये गये ।सुझाव मेले में प्रथम पुरस्कार श्री अभिषेक सिंह तोमर को प्राप्त हुआ।
वीर सिंह, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया । कॉरपोरेट संचार विभाग द्वारा निर्मित टीएचडीसी की उपलब्ध्िायों से संबंधित एक विडियो फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। कार्यक्रम का संचालन सुश्री महक शर्मा, वरि. मा. संसा. अधिकारी, तथा सुश्री काजल परमार, कार्यपालक प्रशिक्षु ऋषिकेश द्वारा किया गया ।