दून रॉयल न्यूज़
देहरादून। गुप्त नवरात्रों के तृत्य दिवस पर माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया। पूजा महंत रमन प्रसाद गोस्वामी जी द्वारा सम्पन कराई गयी। सुंदरकांड पथ पंडित बलराम शर्मा ( सहारनपुर वाले ) द्वारा किया गया।
सभी वैदिक कार्य पंडित शैलेंद्र ममगाई, पंडित अनूप एंव पंडित परवीन जूयल द्वारा सम्पन करायें गये।
इस अवसर पर महंत संयम गोस्वामी, शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार, दिनेश अग्रवाल( टीटू भाई), संयम गोस्वामी, नरसिंह दास, हरीश मारवाह, शिवम् गोयल, रोहित बेदी, विकास मल्होत्रा, पवन सैनी, सुनील आहूजा, धर्म सोनकर, अभिनव बेदी,राजीव ठाकुर, योगेश तनेजा, विनीत नागपल, सुनील चौहान आदी भक्तजन उपस्तिथ रहे।