देहरादून, 15 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में पंजाबी महासभा एवं दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिये बड़ी संख्या में मास्क, सैनिटाइजर एवं अन्य सामग्री मुख्यमंत्री को भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव में सभी का सहयोग मिल रहा है। इस वैश्विक महामारी की चुनौती का सामना सामूहिक प्रयासों से ही किया जा सकता है। उन्होंने सभी से कोरोना से बचाव के लिये मास्क पहनने, सैनिटाइजर के उपयोग तथा शारीरिक दूरी बनाये रखने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने की अपेक्षा की। इस अवसर पर श्री पंकज मेसोन, श्री विश्वास डाबर, श्री विनय नागपाल, श्री देवेश सेठी, श्री पंकज डिडान, श्री राजीव सच्चर आदि उपस्थित थे।