ऋषिकेश। स्वर्ण व्यापारी की पत्नी से उपचार के नाम पर लाखों रुपये की नगदी और जेवर ठगी के आरोप में गिरफ्तार फर्जी बाबा योगी प्रियव्रत अनिवेश उर्फ महेंद्र उर्फ रोबिन खलीफा को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस अब फर्जी बाबा की निशानदेही पर व्यापारी से ठगे गए जेवर और नगदी की बरामदगी करेगी। ऋषिकेश के स्वर्ण व्यापारी की पत्नी को उपचार के नाम पर लाखों रुपये के जेवर और नगदी ठगने वाले फर्जी बाबा योगी प्रियव्रत अनिवेश निवासी आजाद नगर पानीपत हरियाणा को बीते 11 जुलाई को गिरफ्तार किया था। न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इस मामले में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस की ओर से न्यायालय में फर्जी बाबा की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए आवेदन किया था। जिस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश मनमोहन सिंह के न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई हुई। जिसके बाद न्यायालय ने 16 जुलाई से 18 जुलाई तक आरोपित योगी प्रियव्रत को पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए। पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस की टीम आरोपित को अपनी कस्टडी में लेकर व्यापारी की पत्नी से ठगे गए जेवर और अन्य सामान की बरामदगी के लिए उसके सभी ठिकानों पर दबिश देगी।