दून रॉयल न्यूज़
देहरादून। उत्तराखंण्ड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक एवं वरिष्ठम विधायकहरबंस कपूर के साथ प्रदेश साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता ने प्रदेश प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव को प्रदर्शित करने वाले पर्यावरणीय लोकपर्व हरेला के शुभावसर पर वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उत्तराखंड वासियो को हरेला पर्व की बधाई दी व अपील की हम प्रकर्ति से सबकुछ लेते है कभी कुछ नही देते,आओ सब मिलकर हरेला पर्व पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाए व पर्यावरण बचाए ।