दून रॉयल न्यूज़
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने पंजाब कांग्रेस में चल रहे विवाद को सुलझाने में वहां के कांग्रेस प्रभारी व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को बधाई दी है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि एक ओर कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे भारी-भरकम और अनुभवी नेता और दूसरी तरफ जाने-माने क्रिकेटर और टीवी कलाकार नवजोत सिंह सिद्धू में जिस तरह से राजनीतिक सवाद नहीं बन पा रहा था । यह हरीश रावत का ही कौशल था कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस के तमाम विवादों को सुलझा दिया और अंततः वहां पर कांग्रेस पहले से और मजबूत होकर उभरी ।
धीरेंद्र प्रताप ने आज यहां कहा कि उत्तराखंड में भी कांग्रेस संगठन मजबूत रहेगा और उम्मीद है कि हरीश रावत का अनुभव और प्रीतम सिंहका जुझारू नेतृत्व राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त करने में सफल होगा।