देहरादून। आज राज्य में कुल 37 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 14 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है राज्य में अब 643 लोग अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा,बागेश्वर, चंपावत 3 जनपदों में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला है जबकि आज चमोली में 2, देहरादून में 7, हरिद्वार में 4, नैनीताल में 11, पौड़ी गढ़वाल में 3, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी गढ़वाल में 1 , उधम सिंह नगर में 1, उत्तरकाशी में 2 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं जिसके चलते राज्य में अब 37 लोग आज इस संक्रमण का शिकार हुए पूरे हालातों पर नजर डाली जाए तो अब तक 341573 लोग अब तक इस संक्रमण से प्रभावित हुए जबकि कुल 7357 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जिस तरह से अब इस संक्रमण का ग्राफ तेजी से गिर रहा है.