गोपाल शर्मा/ दून रॉयल न्यूज़
डोईवाला। कार्यकताओ की मांग पर कर्नल अजय कोठियाल लड सकते है ऋषिकेश से 2022 में विधायक का चुनाव। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के दिन प्रतिदिन बढ़ते ग्राफ से ये तो साबित हो गया है कि बिन आप के समर्थन के कोई भी सरकार आना मुमकिन नही है क्योंकि जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है इनकी वेरोजगरी वाली नीति जनता को दिख रही है. ऋषिकेश की जनता इतनी दुखी हो गई है कि यहां कोई भी नेता काम करने को तैयार नही है. सड़को का बुरा हाल है,बिजली सही नही आती,जनता त्रस्त हो चुकी है बस इंतजार है आने वाले 2022 के उत्तराखंड विधान सभा का चुनाव।
