देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप कल 21 जुलाई को रामनगर जाएंगे। वहां पर राज्य निर्माण आंदोलनकारियो के सम्मेलन में भाग लेंगे। इस मौके पर राज्य सरकार कि आंदोलनकारी विरोधी नीतियों के विरोध में राज्य सरकार के पुतले का दहन भी किया जाएगा आंदोलनकारियों की बैठक की अध्यक्षता जाने-माने आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी करेंगे।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि राज्य भर में आंदोलनकारियों के मन में राज्य सरकार द्वारा आंदोलनकारियों के विरुद्ध मुकदमा बनाए जाने उन्हें 10% आरक्षण ना दिए जाने के को लेकर भारी रोष है । धीरेंद्र प्रताप के साथ अचिन्हित आंदोलनकारी संयुक्त के सचिव नरेंद्र सेठियाल भी रहेंगे। धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद वे 23 24 25 26 जुलाई को लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के नैनीडांडा विकास खंड का व्यापक दौरा करेंगे।