गोपाल शर्मा/ दून रॉयल न्यूज़
डोईवाला। आज ईद के अवसर पर महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी ने अपने आवास पर कार्यक्रम रखा जिसमे उन्होंने अपनी तरफ से ईद पर कई जरूरतमंद महिलाओ को कच्चा रासन वितरण किया सोनी ने कहा कि हम तो हमेसा त्योहार पर खुशियां मनाते है दुसरो के साथ खुसिया बाटने का मजा ही कुछ और होता है