Dehradun. गणेश गोदियाल के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने से मुख्य विपक्षी दल भाजपा समेत अन्य दलों में बौखलाहट मच गई है । श्री गोदियाल एक जमीनी कार्यकर्ता हैं व उनका जीवन संघर्षों का रहा है। युवा होने के साथ-साथ वह कर्मठ व मेहनती भी है। भाजपा जो साडे 4 साल से लगातार जन विरोधी कार्य करती आ रही है स्वास्थ्य, बेरोजगारी ,शिक्षा समेत सभी जन समस्याओं पर यह असफल साबित हुई है।
कोई ठोस कार्य योजना आज तक यह लोग बेरोजगारों, महिलाओं व युवाओं के लिए नहीं ला पाए, इसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
कांग्रेस पार्टी इनके विरुद्ध लगातार संघर्ष करते आ रही है और अब नए अध्यक्ष के बनने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है।
मुख्यमंत्री का चेहरा हरीश रावत को बनाए जाने के लिए कांग्रेस हाईकमान और सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार व धन्यवाद दिया। इनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी 2022 में उत्तराखंड में अपना परचम लहराएगी और जनता से जुड़े हुए सभी मुद्दों का समाधान करेगी।
श्री गोदियाल के बनने से भाजपा में बौखलाहट साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
इनके नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और अधिक मजबूती के साथ कार्य करेंगे और भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे।