देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले आज देहरादून नगर निगम प्रगाण में अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शाखा देहरादून के पदाधिकारियों के नेतृत्व मे कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों राकेश कुमार और मुकेश कुमार ने कहा कि जब तक सरकार सफाई कर्मचारियों के हित में निर्णय नहीं लेगी जब तक आंदोलन जारी रहेगा। आज आंदोलन को राहुल प्रियंका गांधी सेना के अध्यक्ष मदन लाल ने नगर निगम पहुंच संघ के पदाधिकारियों को समर्थन दिया। वहीं आप नेता बिल्लू वाल्मीकी ने भी आज पुन पहुंच समर्थन दिया।
वहीं आंदोलन कर्मीयों के सहयोगी ओर समाजिक नेता मोहन कुमार काला ने कहा की सरकार अपनी तानाशाही को छोड़ सफाई कर्मचारियों के हित में निर्णय ले। बडे़ दुख का विषय की आज महंगाई के इस दौर में भी 8000 रूपये में अपने परिवार का पालन पोषण करना चिंता का विषय है। सरकार को सफाई कर्मचारियों को नियमित कर उन्हें कोरोना काल में की गयी सेवा का तोहफा दिया जाना चाहिए।
धरने में उपस्थित लोग राजेंद्र मंचल मुकेश कुमार, राकेश कुमार, सोनू , मणिकांत , मन्नु, अनिल बांगडी, दिनेश कुमार, सतीश, विनोद, संजय, सोमप्रकाश, षुष्पा, बिमला, रंजनी, ऊषा, आशा, बबीता आदि शामिल रहे।
