देहरादून। दो माह से वेतन न मिलने से गुस्साए छावनी परिषद देहरादून के सफाई कर्मचारियों ने कैंट बोर्ड दफ्तर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सीईओ तनु जैन से मुलाकात की। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही वेतन नही दिया गया तो कर्मचारी सफाई झव्यवस्था ठप कर धरने पर बैठ जाएंगे। सीईओ ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि 31 जुलाई को सभी कर्मचारियों को दो माह का वेतन एक साथ दिया जाएगा। इसके बाद सफाई कर्मचारी शांत हुए। कैंट बोर्ड के पास बजट का अभाव बना हुआ है। आलम यह है कि सफाई कर्मचारियों तक को वेतन देने के लिए बजट नहीं है। सफाई कर्मचारियों को विगत दो माह से वेतन नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर सफाई कर्मचारी कई दिन से आंदोलन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी उन्होंने कार्यालय अधीक्षक के कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था। जिस पर कार्यालय अधीक्षक ने उन्हें जल्द वेतन दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन जब वेतन नहीं मिला तो नाराज कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया और सीईओ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने के कारण उनके सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। बच्चों की फीस आदि भी नहीं भर पा रहे हैं।