गोपाल शर्मा/दून रॉयल न्यूज़
डोईवाला। आज 25 जुलाई को अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की पुण्य तिथि पर नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा श्रीदेव सुमन चौक (जौलीग्रांट चौक) पर उनकी प्रतिमा का लोकार्पण किया गया।
जिसके लिए मैं सागर मनवाल व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा मनवाल का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हुवे कांग्रेस नेता मनोज नोटियाल,पूर्व बीडीसी सदस्य करतार सिंह नेगी,महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी,पूर्व सभासद गोपाल शर्मा,आदि दर्जनों लोग मोजूद थे मनोज नोटियाल ने बताया कि हमे शहीदों का सम्मान करना चाहिए इन के बताए रास्ते पर चलना चाहिए इन्होंने हस्ते हस्ते अपने प्राणों की आहुति दे दी सोनी कुरेशी ने कहा कि अमर शहीद के सम्मान में हम सभी डोईवाला वासी उन्हें नमन करते है कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गौरव चोधरी,खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मीतू मनवाल,महासचिव संगीता तोमर,मोहित उनियाल,राहुल सेनी,नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री,मो0 उस्मान आदि मोजूद थे