गोपाल शर्मा/ दून रॉयल न्यूज़
डोईवाला। महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई जिसमें महिला सेवादल की प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी,खेल प्रकोष्ठ की जिला महासचिव संगीता तोमर,पूर्व सभासद गोपाल शर्मा,सुमन गुप्ता मौजूद रहें । बैठक में 27 जुलाई को कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व अन्य नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम पर चर्चा की गई । हेमा पुरोहित ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि जौली ग्रांट पर सेकड़ो महिलाएं व कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे सोनी कुरेशी ने संचालन करते हुवे कहा कि कांगेस 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करेगी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व उत्तराखंड का विकास होगा खेल प्रकोष्ठ की जिला महासचिव संगीता तोमर ने बताया कि कल सुवागत कार्यक्रम में सेकड़ो महिलाए भाग लेंगी इस समय कार्यकर्ताओ का मनो बल बहुत बड़ा हुवा है जिससे उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होगा।