देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि व नमन करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने वाले जांबाज जवानों को आज हम सलूट करते हैं और जिस बहादुरी से कारगिल में छदम तरीके से घुस आए दुश्मनों को हमारे वीर जवानों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए भगाया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है हमारे जवानों में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है इसी का परिणाम है कि वह अपने प्राण निछावर करने से पीछे नहीं हटते इनके इसी जज्बे को हम सलाम करते हैं। आने वाली युवा पीढ़ियों से आवान करते हैं कि वह मातृभूमि की रक्षा करने के लिए सेना में अवश्य शामिल हो व देश की सेवा करें।
इस अवसर पर पीयूष गौड़ प्रदेश सचिव वा महानगर प्रभारी कांग्रेस सेवादल ने ” कारगिल में शहीद हुए जवानों की शहादत, शौर्य और वीरता को याद करते हुए कहा की जिस विपरीत परिस्थितियों में हमारे देश के वीर सैनिकों ने कारगिल में विजय प्राप्त की और दुनियां के आगे वीरता की मिसाल पेश की हम सभी को अपने सैनिकों की वीरता साहस पर गर्व है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
आज कारगिल विजय दिवस पर सेवादल द्वारा वीर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए ।जिसमें विरेंद्र कन्नौजिया, रविंद्र जैन, अकरम , सुदामा सिंह, सतनाम सिंह , रामशरण , शांति देवी आदि मौजूद थे ।