देहरादून। आज देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा देहरादून के पदाधिकारियों ने मोहन कुमार काला नेतृत्व में एवं राकेश कुमार, मुकेश कुमार द्वारा आज जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मांग पत्र प्रेषित किया। इस अवसर पर मोहन कुमार काला ने मांग की कि जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाये, जिससे प्रदेश में चल रही हड़ताल समाप्त हो सके और सफाई व्यवस्था पटरी पर आ सके। उन्होंने कहा की अगर जल्द ही सरकार द्वारा उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार के साथ सांकेतिक उपवास पर भी जायेगा। वहीं आज भी कांग्रेस नेता मदन लाल ने समर्थन दिया। ज्ञापन देने वालो मे मणिकांत, अनिल कुमार, सोनू कुमार, विनोद, दिनेश कुमार, संजय, अमन कुमार मन्नु, आदि शामिल थे।