डोईवाला में किया कांग्रेस नेताओं का स्वागत

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। आज डोईवाला शक्ति भवन मंदिर के आगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल का दिल्ली से लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस को एकजुट होकर संघर्ष करना है और कांग्रेस का परचम उत्तराखंड में फिर से लहराना है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आप सबके साथ से हम 2022 में कांग्रेस का परचम पूरे उत्तराखंड में लहराएंगे। हरीश रावत के नेतृत्व में इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतना विलंब से आने के बाद भी वह इतनी बड़ी संख्या में यहां पर उपस्थित रहे, इसके लिए उनका धन्यवाद। कार्यक्रम संयोजक पूर्व राज्य मंत्री व पीसीसी सदस्य मनीष कुमार ने कहा कि डोईवाला में आज पूर्व मुख्यमंत्री व नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत हुआ है इसके लिए वह सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, चंद्र मोहन कोठियाल, धीरेंद्र चौहान, शंकर मेहरारू, दीपक प्रजापति, अजय सैनी, नवनीत प्रजापति, मेहताब अली, ताहिर हसन, विजय सिंह, कोमल, सुनील बर्मन, नागेंद्र सिंह, एहसान, पुरुषोत्तम, श्रीमती रेखा चौहान, हनीफा खातून, आरती वर्मा, लीला देवी, सरोज कश्यप, मेहराज साहिबा, शहनाज जाहिरा समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *