देहरादून। आज थाना बसंत बिहार पुलिस को इंद्रेश अस्पताल के माध्यम से तथा 23वी वाहिनी आईटीबीपी सीमाद्वार के सूबेदार द्वारा सूचना मिली कि आईटीबीपी केंपस सीमाद्वार के अंदर एक जीडी कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार पुत्र रघुराज निवासी ग्राम कानेन्नी पेगरामपुर थाना छतरी तहसील शिकारपुर जिला बुलंद शहर यूपी उम्र 35 वर्ष आज प्रातः6.00 बजे शहीद स्व रामुलाल गेंगर बैरक की चौथी मंजिल से नीचे गिरा पड़ा मिला, जिसे इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सक द्वारा ब्रॉड डेड घोषित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बसंत बिहार पुलिस द्वारा इंद्रेश अस्पताल में जाकर आईटीबीपी के अधिकारी गणों की उपस्थिति में शव के पंचायत नामा की कार्यवाही परिजनों के उपस्थित होने पर अमल में लाई जाएगी। आईटीबीपी कैंपस में चौकी प्रभारी इंदिरानगर व अन्य द्वारा मौके पर जाकर मौका मुआयना किया गया तो जानकारी मिली की मृतक चौथी मंजिल की बैरक में रात्रि 10.30 बजे सोने चला गया था। सुबह एएसआई धनपाल द्वारा 6.00 बजे बैरक के आंगन में मृतक को गिरा पड़ा देखा जो चित अवस्था में था। साथी कर्मचारियों द्वारा परिसर के अस्पताल में फिर इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल ब्रॉड डेड घोषित किया गया। बसंत बिहार पुलिस का कहना हैं की पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अन्य आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।