देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड के नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के पदभार ग्रहण के समारोह में शामिल होने हजारों की तादाद में आए राज्य भर के कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जिस तरह से आज हजारों लोग दूरस्थ धारचूला से लेकर नीति माणा तक से गणेश गोदियाल के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने आए। उससे उनका उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने कहा कि मात्र 48 घंटे की सूचना पर पार्टी कार्यकर्ताओं का एकदम देहरादून पहुंचना यह बताता है कि राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है और कांग्रेस कार्यकर्ता इसके लिए एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं द्वारा दिए गए संबोधन को पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक सीख और संकल्प बताया। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सभा में जो लोग आए हैं वह पार्टी के एक सिपाही के तौर पर और महात्मा गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी के अनुयाई के तौर पर गांव गांव जाएंगे और वर्तमान भ्रष्ट भाजपा सरकार के काले कारनामों का पर्दाफाश करेंगे।
