देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और कांग्रेस की नवगठित राज्य स्तरीय आउटरीच कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने इस नवगठित कमेटी की प्रथम बैठक आगामी 31 जुलाई को पार्टी मुख्यालय में बुलाई है ।
उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा बनाए गए इस महत्वपूर्ण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री और संयोजक संदीप दीक्षित है ।उन्होंने कहा कि कमेटी पार्टी के साथ उन वर्गों को जोड़ने का प्रयास करेगी ,जो पार्टी में आना तो चाहते हैं पर जिनसे पार्टी का संपर्क नहीं हो पाता है।धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की वह इस कमेटी को एक सक्रिय संगठन बनाकर राज्य में पार्टी से विमुख लोगों को पार्टी की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करें ।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टी के कि अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एवं कांग्रेस पार्टी केपूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी भी उपस्थित रहेंगे ।उल्लेखनीय है इस 11 सदस्य समिति में धीरेंद्र प्रताप के अलावा डॉक्टर प्रदीप जोशी इशिता सेद्धा(, संयोजक) कर्नल मोहन सिंह रावत सीपी शर्मा नवतेज सिंह , मोहित उनियाल, देवेंद्र प्रताप सिंह, शांति प्रसाद भट्ट, संजीव चौधरी और संजय सिंह को शामिल किया गया है।