देहरादून। मनीष कुमार पूर्व राज्यमंत्री सदस्य पीसीसी ने कहा की कल जागेश्वर धाम में भाजपा के सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा मंदिर प्रबंधन कमेटी के लोगों को गालियां देने की कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है, प्रबंधक भगवान भट्ट के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर इसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। सांसद होते हुए ऐसा अमर्यादित आचरण करना केवल भाजपा के लोग ही कर सकते हैं। इसने सांसद पद की गरिमा को भी तार-तार किया है। धार्मिक स्थल में गालियों का प्रयोग अशोभनीय है। कांग्रेस पार्टी सरकार व जिला प्रशासन से मांग करती है कि वह तत्काल ऐसे तुच्छ मानसिकता के व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करें और धार्मिक स्थलों पर ऐसे व्यक्तियों का आना-जाना भी प्रतिबंधित करें। भाजपा के चाल चरित्र का इस घटना से पता चलता है कि भाजपा ने कैसे लोगों को पार्टी में स्थान दे रखा है।