दून रॉयल न्यूज़
देहरादून। आज पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डीएवी कॉलेज एवं प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस उत्तराखंड आयुष सेमवाल के नेतृत्व मे सीएमओ देहरादून का घेराव किया गया एवं ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि एक चिकित्सालय द्वारा कोविड काल मे आयुषमान कार्ड के द्वारा कई मरीजों का इलाज किया गया। एवं उसके अलावा अस्पताल द्वारा मरीजों से डिस्चार्ज के समय इलाज की रकम भी ले ली गई। और आयुष्मान कार्ड का पैसा भी अस्पताल के खाते में आ गया। लेकिन मरीजों को उनका पैसा नहीं लौटाया गया। युवा कांग्रेस द्वारा अस्पताल पर जल्द जांच करने की मांग की गई। एवं सीएमओ को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया कि अस्पताल पर अगर कार्यवाही नहीं हुई तो युवा कांग्रेसी डीजी हेल्थ का घेराव एवं उग्र प्रदर्शन करेगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी देहरादून सीएमओ की होगी।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव जितेंद्र नेगी, अभय कत्यूरा. नितिन रावत, मोहित ग्रोवर, हरेंद्र नेगी, शिवम कुमार, वीरेंद्र रावत, ऋषि, हरेंद्र बेदी, रविंद्र, प्रिंस सागर कपाड़िया आदि मौजूद थे।