देहरादून। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पार्षद विकास चौहान ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दिल्ली कैंट नाला सराय में अनुसूचित जाति की 9 वर्ष की बच्ची गुड़िया के जो पानी भरने गई थी वहां के श्मशान घाट के पुजारियों के द्वारा उस बच्चे के साथ गैंगरेप दुष्कर्म कर गुड़िया को जिंदा जला दिया गया जिससे उसकी हत्या हो गई जिसको लेकर अनुसूचित जाति वर्ग एवं आम जनमानस में भारी आक्रोश है जिसे क्रम में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्ट्रेट संगठन पूरे भारतवर्ष में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानचंद जीनवाल के निर्देशानुसार धरने प्रदर्शन ज्ञापन इत्यादि आंदोलन चलाए हुए हैं
इसी श्रंखला में आज उत्तराखंड शाखा की ओर से युवजन समाज के कार्यकर्ता देहरादून कलेक्ट्रेट में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में एकत्रित हुए जहां पर युवजन समाज के बैनर तले दिल्ली की गुड़िया को इंसाफ दिलाने एवं उसके हत्यारों को फांसी देने और उसके परिवार जनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून पर प्रदर्शन किया और सीधी सीधी मांग करी की दिल्ली की गुड़िया के हत्यारों को फांसी दी जाए उनको फांसी दी जाने की सजा के लिए दिल्ली में तत्काल फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जाए और उसके परिजनों को 10000000 रुपए का मुआवजा अविलंब उपलब्ध कराया जाए
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि देश की राजधानी जैसे शहर दिल्ली में ऐसी घिनौनी घटना घटित होना बड़ा शर्मनाक है हमारा संगठन इसकी निंदा करता है जैसे दिल्ली प्रदेश के नगला सराय पुराना कैंट में अनुसूचित जाति की 9 वर्षीय बच्ची गुड़िया के साथ वही के श्मशान घाट के पुजारियों के द्वारा गैंगरेप दुष्कर्म कर गुड़िया की हत्या कर दी उसको जिंदा जला दिया जिसको लेकर समस्त भारतवर्ष के अनुसूचित जाति वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है जिस के क्रम में आज हमारे संगठन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखंड प्रदेश के हर प्रदेश में धरना प्रदर्शन ज्ञापन इत्यादि कार्यक्रम किए जा रहे हैं और देश के गृहमंत्री भारत सरकार से एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री जी महोदय से संगठन लगातार मांग कर रहा है कि दोषी बचना नहीं चाहिए दोषियों को जल्द से जल्द फांसी मिले और पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिले इसमें हमारी भारत सरकार से मांग है कि मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर मामले का संज्ञान तत्कालीन लिया जाए और गुड़िया के हत्यारों को शीघ्र ही फांसी तक पहुंचाने के लिए दिल्ली में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जाए और गुड़िया के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए साथी गुड़िया के परिवारजनों को 10000000 रुपए का मुआवजा दिया जाए केन्द्र सरकार ने हमारे संगठन की यह मांग ना मानी तो हमारा संगठन इस बाबत आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पटेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुमिता शर्मा ध्यानी एवं प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार एवं प्रदेश महामंत्री एवं सोशल मीडिया के प्रवक्ता मोहम्मद गुलफाम खान एवं प्रदेश कानूनी सलाहकार मनोज यादव एडवोकेट एवं प्रदेश सचिव सुरेश यादव एडवोकेट एवं प्रदेश महामंत्री राकेश सोनू एवं प्रदेश उपाध्यक्ष वेद प्रकाश यादव एडवोकेट एवं प्रदेश संगठन मंत्री दयाशंकर यादव एवं प्रदेश सचिव शुभम वर्मा एवं जिला महामंत्री देहरादून आशीष गिल एवं महानगर उपाध्यक्ष विजय कुमार गौहर एवं महानगर संगठन मंत्री संतोष सो दे एवं गढ़वाल मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष कमल कुमार एवं प्रदेश महासचिव एवं मसूरी प्रभारी माधुरी टम्टा एवं मसूरी शहर अध्यक्ष भरत लाल एवं शहर उपाध्यक्ष रमेश लाल टम्टा एवं मसूरी शहर के कोषाध्यक्ष दीपक तमता एवं मसूरी शहर के संयुक्त नजीर अहमद एवं मसूरी के सह सचिव रवि कुमार आदि अन्य मौजूद रहे.