देहरादून 12 अगस्त। कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों संग कालिदास रोड स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने आगामी सैन्य सम्मान यात्रा की तैयारियों का जायज़ा लिया और साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बैठक के दौरान उनके द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम की चल रही तैयारियों का संज्ञान लिया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से शहीद सम्मान यात्रा की व्यवस्था और जरूरतों का संज्ञान लेते हुए आगे की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने बताया कि आम सम्मान पत्र जल्दी खराब हो जाते हैं और लोगों द्वारा फेंक दिया जाते हैं जिसको देखते हुए इस बार तांबे का ताम्रपत्र शहीदों के परिवार वालों को भेंट किया जाएगा जिससे आने वाली कई पीढ़ियां उस ताम्रपत्र से प्रेरणा लेती रहे। बैठक के दौरान तय किया गया कि शहीद के घर उस क्षेत्र के अधिकारी स्वयं जाकर शहीद के परिवार वालों को सम्मानित करेंगे। साथ ही हर क्षेत्र में शहीद सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान संयुक्त सचिव सुनील सिंह, उप निदेशक मनोज सिंह रावत, उपनिदेशक कर्नल जोहा, उप निदेशक कर्नल रावत, अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव, कैप्टन चंद्र वीर थापा आदि मौजूद रहे।