देहरादून। संस्कार परिवार देहरादून का दल बाघा बार्डर में सेनिकों को राखी बांधकर, हरिद्वार महाकुंभ का पवित्र गंगा जल कलश भेंटकर और पंजाब में तीन दिवसीय देशभक्ति की अलख जगाकर वापस लौट आया है।
आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी के पावन सनिध्य में एचडी योगा अनुसंधान संस्थान लुधियाना में विशेष जीवन की राह सत्संग के कार्यक्रम के साथ-साथ देशभक्ति के कार्यक्रम की रखे गए।15 अगस्त को आचार्य विपिन जोशी ने सी टी यूनिवर्सिटी लुधियाना में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अपने संबोधन में राष्ट्र प्रथम का सन्देश दिया, साथ ही एवरेस्ट योगा इंस्टीट्यूट लुधियाना के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया और योग साधकों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति के कार्यक्रमों को देखा।
कार्यक्रम में संजीव त्यागी, आजिव विजय,कविता त्यागी, निरपेंद्र सिंह, बिनोद नवानी, नवनीत कौर, तरन्नुम, धानवी आदि का विशेष सहयोग रहा।