देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के जाने-माने आंदोलनकारी प्रेम दत्त तिवारी के निधन पर उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के धीरेंद्र प्रताप ने गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि प्रेम दत्त तिवारी टिहरी गढ़वाल और दिल्ली में राज्य आंदोलन की अग्रिम पंक्ति के नेताओं में शामिल थे। वे टिहरी में अपने गांव में प्रधान भी रहे और लंबे समय तक उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन में सक्रियता पूर्वक भागीदारी की ।
दिल्ली में कल उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा की उनके निधन से उत्तराखंड राज्य में अपने निर्माण का एक महत्वपूर्ण सिपाही और समाज का एक सुयोग्य सेवक खो दिया है चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरिकिशन भट्ट, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सावित्री नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विजेंद्र पोखरियाल अनिल जोशी पूर्व मंत्री सरिता नेगी और उपाध्यक्ष बाल गोविंद गोपाल प्रवक्ता जे एस चौहान संयोजक मनीष कुमार विधि सेल के अध्यक्ष डॉ संदीप चमोली वह मुख्य प्रवक्ता एडवोकेट भूपेंद्र सिंह लिंगवाल ने भी दिवंगत प्रेम दत्त तिवारी के निधन को राज्य आंदोलन की मांग क्षति बताया है।