देहरादून। एसटीएफ ने 13 वर्षों से फरार चल रहे हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ कुमाऊँ की टीम इनामी अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। एसटीएफ एसपी अजय सिंह व सीओ डॉ पूर्णिमा गर्ग के दिशा निर्देश में रामनगर में हत्या के आरोपित महेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक अबुल कलाम गढ़वाल परिक्षेत्र तथा निरीक्षक एमपी सिंह कुमाऊँ परिक्षेत्र के नेतृत्व में एसटीएफ की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
टीम एक सप्ताह तक रामनगर, केलाखेड़ा, नानकमत्ता, भरतपुर राजस्थान तथा पानीपत हरियाणा में लगातार महेंद्र सिंह की तलाश में डेरा डाले रही। कड़ी मेहनत का परिणाम एसटीएफ को मिल गया। टीम ने बुधवार सुबह रक्सेड़ा, थाना समालखा, जनपद पानीपत, हरियाणा से ईनामी हत्या आरोपित महेन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र दलीप सिंह, निवासी ग्राम गेबुआ बरायल, थाना रामनगर, जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया।
महेंद्र सिंह ने वर्ष 2008 में अपने पिता दलीप सिंह के साथ मिलकर थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत कालू पुत्र भीम बहादुर की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद दोनों हत्यारोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गये थे और आज तक गिरफ्तार नहीं किये जा सके थे। निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया फरारी के दौरान हत्यारोपी दलीप सिंह की मृत्यु होने की जानकारी मिली। घटना की रिपोर्ट ओंकार सिंह पुत्र छिन्दर सिंह, निवासी गेबुआ बरायल द्वारा थाना रामनगर द्वारा दर्ज कराई गई। हत्यारोपित के आज तक दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में छिपकर रहने की बात सामने आने पर एसटीएफ की टीम उसकी तालाश में जुट गई थी।