देहरादून। आज राज्य में 16 नए मामले सामने आए हैं। जबकि किसी भी व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत नहीं हुई है। इस दौरान 7 जिलों में कोरोना के नए केसों की संख्या 0 रही। 7 लोगों को कोरोना से जंग जीतने के बाद घर भेजा गया है।कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 95.99 प्रतिशत जा पहुंचा है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 3 , नैनीताल में 7, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर में 2—2 और अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग में एक—एक नए मामले सामने आए हैं। नैनीताल में आज फिर सबसे ज्यादा सात नए केस सामने आए हैं।