देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने रात को चलाए एक आपरेशन में कबूतरबाजी के अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। टीम ने राजपुर रोड देहरादून स्थित केरी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी में दबिश देते हुए महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया है। गिरोह सिंगापुर की स्टैमफोर्ड कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देता था। आरोपितों से 36 पासपोर्ट, 35 सेलेक्शन लेटर, 15 मेडिकल रिपोर्ट्स अन्य फर्जी दस्तावेज के साथ इलेक्ट्रानिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने पूर्व में चंडीगढ़ में रेफोर्ड इमीग्रेशन सर्विस एजेंसी के नाम पर आफिस खोला था। यहां भी करोड़ो की ठगी की बात आई। कबूतरबाजी के मामले में डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।