देहरादून 04 सितम्बर। श्री पंचायती मंन्दिर समिति गांधी रोड़ द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण की छठी पर पूजा पाठ व हवन यज्ञ किया गया समस्त कार्यक्रम मंन्दिर के पुजारी पंड़ित शशी वल्लभ शास्त्री ने किया। तत्पश्चात् दोपहर 12ः00 बजे से श्री कृष्ण भक्त मोहन सिंह रावत एवं राहुल रावत द्वारा भंण्डारे का आयोजन किया गया। श्री कृष्ण की छठी के अवसर पर मन्दिर समिति के प्रधान राजकुमार, मंत्री सुरेन्द्र कुमार, उपमंत्री दलीप कुमार, सदस्य राहुल अग्रवाल, सोनवीर, श्रंद्धालु एवं मंदिर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। भक्तगण व काफी सख्ंया लोगो ने भंण्डारा एवं प्रसाद ग्रहण किया।