देहरादून। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह शिवसेना मुख्यालय पर किया गया। इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर शिवसेना सभी शिक्षकों का सम्मान करती है तथा उन्हें कोटि कोटि नमन करती है ।
आज के दिन को शिक्षा गौरव सम्मान दिवस के रूप में मनाती है । उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे देश की रीढ़ है जो कि युवाओं को सुसंस्कृत , संस्कारी व राष्ट्र के प्रति ज़िम्मेदारी का पाठ पढ़ाते है । देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को जन्मदिन पर याद किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसेना के पूर्व प्रमुख शामेंद्र मल्ल ने की , कार्यक्रम की संयोजक कविता आहूजा एवं निधि गुप्ता रही , वही कार्यक्रम का संचालन रितू मल्होत्रा ने किया । इस अवसर पर सरकारी एवं निजी विध्यालो के लगभग १०० शिक्षकों को सम्मानित किया गया । बिरला पिलानी के पूर्व प्रधानाचार्य के सी तिवारी, पंकज तायल, मिलिटरी अकादमी के राजीव थापा, दून इंटरनैशनल से अभिनव बेदी, किशन कमल, सौजन्य गौड़, सप्तक अकादमी की निदेशक स्वाति सिंह, टाइम्ज़ वर्ल्ड से हरवीन कौर, विकास मल्होत्रा, आशीष मित्तल, रिशब मागो, हर्षित परविंदा, विकास सिंह, अमित बजाज, रजनीश गर्ग, सूरज सोनकर, संजय अरोरा, हरीश रावत, लक्ष्मी सिंह, राजेश्वरी जोशी, मंजु लता आर्य, भारती बिष्ट, सविता उपाध्याय, गीता मल्होत्रा, ललिता बर्थवाल, आशीष गोयल आदि मौजूद रहे।