देहरादून। कोविड-19 के आज उत्तराखंड में 14 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि आज एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है. इस तरह अब राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7389 हो गई है जबकि आज विभिन्न कोविड- केयर सेंटर से 21 लोग डिस्चार्ज हुए वहीं अब एक्टिव केसों की संख्या 371 रह गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा,बागेश्वर,पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जनपद में आज एक भी संक्रमित मरीज कोरोना का नहीं मिला जबकि आज चमोली में एक, चंपावत में दो ,देहरादून में चार, हरिद्वार में एक, नैनीताल में तीन, पिथौरागढ़ में एक, टिहरी गढ़वाल में एक, उधम सिंह नगर में एक, व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए. जिसके चलते राज्य में आज कुल 14 लोगों में इस संक्रमण के मरीज पाए गए इस तरह अब तक राज्य में 343139 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए।
