देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ अपने न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में बैठक की। बैठक में उपनल के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों को केंद्रीय सैनिक बोर्ड की नियमावली के अनुसार विभागीय संविदा पर नियुक्त करने के विषय में चर्चा हुई। सैन्य कल्याण मंत्री ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से वर्ष 2013 में लगभग 220 पूर्व सैनिक विभागीय संविदा पर नियुक्त किए गए थे लेकिन निवर्तमान निदेशक ने इन कर्मचारियों को उपनल में स्थांतरित कर दिया था। मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को उपनल के माध्यम से नियुक्त इन कर्मचारियों को केंद्रीय सैनिक बोर्ड की नियमावली के अनुसार विभागीय संविदा पर नियुक्त करने के हेतु रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि हरक सिंह की अध्यक्षता में गठित कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर उपनल कर्मियों के वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपनल कर्मी हमारे अपने लोग हैं व इनके द्वारा कोरोनाकाल में बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी संवेदना इनके साथ है और हम सदैव इनके साथ खड़े हैं। बैठक में प्रमुख सचिव एल फैनई, अपर सचिव व निदेशक मेजर योगेंद्र यादव, अपर सचिव वित्त विभाग अमिता जोशी, संयुक्त सचिव सुनील सिंह, उपनिदेशक कर्नल बीएस रावत उपस्थित रहे।