महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। अग्रवाल समाज देहरादून की आम सभा आज मुख्यालय देहरादून में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न हुई। जिसमें आगामी महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने बताया की वर्ष 2018 की भांति इस वर्ष भी श्री राम जी के वंशज महाराजा अग्रसेन जी की 5145 वी जयंती राज पैलेस गुरु रोड पटेल नगर देहरादून में इस कथा का आयोजन दिनांक 24 सितंबर से आगामी 1 अक्टूबर तक किया जाएगा जिसके कथा व्यास पंडित सुभाष जोशी होंगे। जिन के सानिध्य में प्रतिदिन कथा दोपहर 2:30 से 6:00 तक संपन्न होगी। समस्त आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही संपन्न होगा। जिला उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने अवगत करवाया की कथा विशेष रूप से कोरोना काल के योद्धाओं और जो इस बीमारी में दिवंगतों हो गए तथा अमर शहीदों को समर्पित होगी। ममता देवरानी अग्रवाल ने बताया की 24 सितंबर 2021 को मातृशक्ति की कलश यात्रा श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर से उत्सव स्थल तक संपन्न होगी। जिसमें मातृशक्ति लाल व पीले रंग की साड़ी पहनकर अपने शीश पर कलश धारण कर चलेगी और व्यास जी व कथा यजमान अपने शीश पर अग्र भागवत व श्रीमद् भागवत को धारण कर चलेंगे। संजय कुमार गर्ग ने बताया की कथा स्थल पर धर्मार्थ कार्यों के साथ ही रचनात्मक कार्यक्रमों के क्रम में नव्या फाउंडेशन व जीवन फाउंडेशन के साथ अग्रवाल समाज मिलकर प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाएगा। रक्त को एकत्र कर उचित चिकित्सालय में सुपुर्द किया जाएगा। पवित्र कथा के आयोजन की बचत धनराशि से ऐसी कन्याएं जिनके माता-पिता का कोविड-19 के कारण निधन हो गया या पिता का निधन हो गया आदि उन कन्याओं के विवाह अग्रवाल समाज ने करवाने का निर्णय भी लिया। लेकिन विवाह सादगी व सुक्षमता के साथ संपन्न होगा कन्या का उत्तराखंड का निवासी होना आवश्यक है। ऐसी कन्याएं कथा स्थल पर पंजीकरण करवा सकती हैं इसी के साथ उनको आवश्यक पत्र जात जमा करना आवश्यक होगा। आयोजक मंडल बताया की कथा में लगभग 31 यजमानों और एक मुख्य यजमान का चयन किया जाएगा जो प्रतिदिन व्यास पीठ पर पूजा-अर्चना करेंगे इसके लिए आयोजक मंडल से संपर्क किया जा सकता है। आयोजक मंडल ने स्पष्ट किया कि पवित्र कथा का आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए किया जा रहा है सभी कथा का श्रवण कर सकते हैं ताकि हमारे  देश प्रदेश की उन्नति हो। आयोजक मंडल द्वारा बताया की पवित्र कथा में व्यास जी कथा से संबंधित व महाराजा अग्रसेन से संबंधित कुछ प्रश्न श्रद्धालुओं से पूछेंगे जो उनका उत्तर देगा उनको आकर्षक पुरस्कार भेंट किया जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, महामंत्री फतेह चंद गर्ग, संजय कुमार गर्ग, अनिल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, महेश गर्ग, एससी गर्ग, एडवोकेट विजय गुप्ता, सतीश कंसल, अजय गोयल, सुमित बंसल, अमित गोयल, बिजेंदर बंसल, एसपी गोयल, त्रिभुवन गोयल, ममता रानी अग्रवाल, अमिता गोयल, मोनिका, अपर्णा गोयल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *