देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने आप पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल कोठियाल के चौकीदार के रूप में नौकरी पाए जाने के मामले में “घूस देने वाले कर्नल कोठियाल और घूस लेने वाले सचिवालय के लोगों” को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि दोनों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा की कर्नल कोठियाल ने जिस तरह से सचिवालय में ड्रामा किया है वह केवल राजनीति ड्रामा है और उसको कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने हालांकि कहा कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचार के दलदल में पूरी सरकार फांसी हुई है और दाल में काला नहीं है बल्कि दाल ही पूरी काली है। उन्होंने कर्नल कोठियाल के चौकीदार की नौकरी पाने को राजनीतिक स्टंट बताया और सस्ती लोकप्रियता पाने का एक ड्रामा बताया। धीरेंद्र प्रताप जो आज ही परिवर्तन यात्रा में चार दिवसीय दौरे से लौटे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की लहर बह रही है और जिस तरह का अभूतपूर्व समर्थन हरीश रावत गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह की तिरुमूर्ति को मिला है उससे स्पष्ट हो गया है कि राज्य की जनता अब राज्य में कांग्रेस को वापस लाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा उन्होंने आप पार्टी को भी खोजने की कोशिश की लेकिन जनता में कहीं उसके प्रति कोई रुझान नहीं दिखा उन्होंने इसे मौसमी पार्टी बताया।