देहरादून। राजधानी दून में मोहकमपुर से रिस्पना पुल के बीच लग रहे जाम को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने नया यातायात प्लान लागू किया है। इस मार्ग पर मोहकमपुर फ्लाईओवर से रिस्पना पुल के बीच सुबह नौ से 11 बजे के बीच मालवाहक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। एसएसपी का कहना है कि आवश्यक होने पर शाम को भी इस दायरे में पीक आवर में मालवाहक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। प्रतिबंधित समय में देहरादून से डोईवाला जाने वाले मालवाहक भारी वाहन कारगी चौक से वाया दूधली भेजे जाएंगे। डोईवाला से देहरादून भी मालवाहक भारी वाहन इसी रास्ते से आएंगे। एसएसपी ने सड़क पर उतरकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात और स्मार्ट सिटी, लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें बाटल नेक एरिया व वाहनों के ज्यादा दबाव वाले क्षेत्रों में यातायात के सुचारू संचालन के लिए प्रभावी योजना बनाने और सड़क पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि जिन मार्गों पर स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है, वहां काम शीघ्रता से पूरा कर डामरीकरण किया जाए। एसएसपी ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों पर निर्माण कार्य रात में कराया जाए। दोपहर में निर्माण कार्य कराने की स्थिति में ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि यातायात प्रभावित न हो। बैठक में ऊर्जा निगम के एसडीओ वीके जोशी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मुकेश कुमार व कपिल कुमार, स्मार्ट सिटी के डिप्टी जनरल मैनेजर राम उनियाल आदि मौजूद रहे।